तड़का दाल (tadka dal recipe in Hindi)

Anika Sud
Anika Sud @cook_35624256

तड़का दाल (tadka dal recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 100 ग्राममूंग दाल
  2. 50 ग्रामतुवर दाल
  3. 1 चम्मचहल्दीपाउडर
  4. 2,3कटी हुई हरी मिर्च
  5. 4वड़े चम्मच धनिया पत्ता
  6. स्वादानूसार नमक
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1बारीक कटी हुई प्याज़
  9. 1बारीक कटी हुई टमाटर
  10. 4 चमचतेल
  11. 4-5लहसुन की कली कटी हुई

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    मूंग दाल बनाने के लिए मूंग दाल को 15 मिनट पहले भीगा कर रख दे कुकर में दाल डाले नमक, हल्दी पाउडर मिलाकर 2 व्हिस्ल लगा कर खोल दे प्याज,लहसुन,हरी मिर्च को बारीक काट लें कड़ाही में देसी घी डाले जीरा,लहसुन डालकर भूनें

  2. 2

    कटी प्याज,हरी मिर्च डाल कर भूनें जब।प्याज ब्राउन हो जाए तो लाल मिर्च,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर मिला दे और।गैस का फ्लेम बंद कर यह तड़का दाल में मिला दे कटी धनिया पत्ती भी मिला दे

  3. 3

    मूंग दाल प्याज़ तड़का तैयार है धनिया पत्ती थोड़ी और डाले काली मिर्च पाउडर मिला कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anika Sud
Anika Sud @cook_35624256
पर

Similar Recipes