साबूदाना खिचड़ी (sabudana khichdi recipe in Hindi)

Saxena Arti
Saxena Arti @cook_34647225

साबूदाना खिचड़ी (sabudana khichdi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसाबूदाना
  2. 2उबला आलू
  3. 2हरी मिर्च
  4. 2टमाटर
  5. 8-10काजू
  6. स्वादानुसारथोड़े मखाने
  7. स्वादानुसारसेंधा नमक
  8. 1 बड़ा चम्मचतेल
  9. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  10. आवश्यकतानुसारथोड़े मूंगफली दाने

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    महीन साबूदाना को अच्छे से धो के 3 से 4 घंटे के लिय भिगो के रख दे उस के

  2. 2

    उस के बाद आलू को और टमाटर को छोटे छोटे टुकड़ो म कट कर लेते है और मखाने काजू मूंगफली दाने को भी फ्राई कर लेते है

  3. 3

    अब कड़ाई मे तेल डाल के उस मे जीरा हरी मिर्छ डाल के टमाटर आलू को थोड़ा तल लेते है फिर काजू मखाने और दाने डाल के उस साबूदाना का पानी अलग कर के छान के साबूदाना डाल के अच्छे से फ्राई करते और हरा धनिया डाल देते है साबूदाने को तब तक फरी करते है जब तक उस के दानो मे कमक ना आ जाय

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Saxena Arti
Saxena Arti @cook_34647225
पर

Similar Recipes