सामग्री

20मिनट
5 सर्विंग
  1. 200 ग्रामसाबूदाना
  2. 1/2प्याला मूंगफली दाने
  3. 3बड़े आलू
  4. 150 ग्रामपनीर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/3 छोटा चम्मचनमक
  7. 1 /2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  10. 3 बड़े चम्मचतेल।

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    चाट बनाने से आधा घंटे पहले साबूदाना को पानी में भिगो दें। 
    * मूंगफली दाने साफ करके उन्हें तल कर रख लें। 

  2. 2

    आलू छीलकर टुकड़े कर लें।

  3. 3

    पनीर के भी छोटे टुकड़े कर लें। 
    * आलू-पनीर दोनों को हल्का-हल्का तल लें। 
    * एक कड़ाही में तेल गरम करके इसमें जीरे का छौंक लगा दें। 

  4. 4

    जीरा भून जाने पर साबूदाना डालें। 
    * धीमी आंच पर इसे थोड़ी देर भूनते रहें। 
    * अब भुने हुए साबूदाने में तले हुए आलू, पनीर व तले हुए मूंगफली दाने डालें। 

    * अब नमक, मिर्च व बारीक कटी हरी मिर्च डाल दें और अच्छी तरह से हिलाएं। 

    * आंच बंद कर दें और ऊपर से हरा धनिया बुरका कर नींबू के साथ साबूदाना चाट पेश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Nitika jain
Nitika jain @Nitikajain
पर

Similar Recipes