साबूदाना चाट (Sabudana chaat recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#AsahikaseiIndia
#nooilrecipe
#box
#d
#curd
#cucumber
साबूदाना खिचड़ी, साबूदाना बड़ा तो बहुत बार बनाया पर आज कुछ हेल्दी और टेस्टी तो बनाना था पर बिना ऑयल के. तो मैंने बनाई साबूदाना चाट, मजा आ गया. आप भी तरय कीजिये ये रेसिपी, स्वाद और सेहत से भरपूर

साबूदाना चाट (Sabudana chaat recipe in hindi)

#AsahikaseiIndia
#nooilrecipe
#box
#d
#curd
#cucumber
साबूदाना खिचड़ी, साबूदाना बड़ा तो बहुत बार बनाया पर आज कुछ हेल्दी और टेस्टी तो बनाना था पर बिना ऑयल के. तो मैंने बनाई साबूदाना चाट, मजा आ गया. आप भी तरय कीजिये ये रेसिपी, स्वाद और सेहत से भरपूर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4सर्विंग
  1. 1 कपसाबूदाना
  2. 2-3 टेबल स्पूनमूंगफली के दाने
  3. 2उबले आलू टुकड़ों में कटे
  4. 1खीरा बारीक कटा
  5. 1/2 कपआम टुकड़ों में कटा
  6. 1/2 कपअनारदाने
  7. 2आलू बुखारा कटे हुए
  8. 1टमाटर बारीक़ कटा
  9. 1हरिमिर्च बारीक़ कटी
  10. 2-3 टेबल स्पूनताज़ा नारियल घिसा हुआ
  11. 1/2नींबू
  12. 1 टी स्पूननमक
  13. 1/2 टी स्पूनचाट मसाला पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  15. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  16. 1/2 कपदही
  17. 1 टी स्पूनचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    साबूदाना को दो तीन बार धोकर रातभर के लिए पानी में भिगो दें. (साबूदाना के लेवल तक ही पानी रखें, अधिक नहीं)

  2. 2

    मूंगफली के दानों को पैन में सूखा भून लें और छिलका हटा लें।

  3. 3

    अब सभी सामग्री एक साथ लें लें.

  4. 4

    अब स्टीमर में पानी गर्म करें. इस पर एक जली रखकर साबूदाना फैला दें और ढककर 1-2मिनट के लिए भाप में पकाएं.अब पके हुए साबूदाना को एक बर्तन में निकाल लें.

  5. 5

    साबूदाना में कटी सब्जियाँ, फल और अनारदाने मिलाएं।

  6. 6

    घिसा हुआ नारियल, मूंगफली के दाने,नींबू का रस और मसाले डालकर मिला लें.

  7. 7

    अब दही में चीनी मिलाकर फेंट लें.

  8. 8

    सर्विंग प्लेट में साबूदाना और फलों का मिश्रण रखें, इसपर दही डालें और थोड़ा लाल मिर्च पाउडर छिड़कें। हरी धनिया डालकर सर्व करें.

  9. 9

    बहुत ही चटाखेदार यम्मी साबूदाना चाट तैयार है जो हेल्दी भी होती है.

  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes