चाऊमिन

Nisha jha
Nisha jha @Nishajhaa
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 200 ग्रामफ्रेश नूडल्स
  2. आवश्यकतानुसार नमक
  3. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/4 कपप्याज, कटा हुआ
  5. 1/2 टी स्पूनसोया सॉस
  6. 1/4 कपसेलेरी, टुकड़ों में कटा हुआ
  7. 1 टी स्पूनसिरका
  8. 1 टी स्पूनचिली सॉस
  9. 1 कपहरी और लाल शिमला मिर्च
  10. 1 कपगाजर
  11. 1हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  12. 1 टेबल स्पूनटोमाटोसॉस
  13. 1 टेबल स्पूनहरा प्याज़
  14. 1 टी स्पूनलहसुन, टुकड़ों में कटा हुआ
  15. 1/2 टी स्पूनकालीमिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक पैन में पानी लें, इसमें नमक और आॅलिव आॅयल डालें और उबाल आने दें। नूडल्स डालें और पकने दें, अगर वह फ्रेश हो तो हल्का पकाएं और सूखे हो तो थोड़ा और पका लें।इसका पानी तुरंत निकाल लें और चलते पानी में ठंडा कर लें नूडल्स पूरी तरह ठंडे हो जाएंगे। नूडल्स में एक बड़ा चम्मच तेल डालें ।

  2. 2

    एक छोटे बाउल में गार्निशिंग के लिए सिरके में हरी मिर्च को भिगोकर एक तरफ रख दें।

  3. 3

    अब एक बड़े पैन में तेल गर्म करें और इसमें लहसुन, अदरक-लहसुन का पेस्ट और प्याज़ डालकर तेज आंच पर भूनें।
    इसमें अब सेलेरी, लाल और हरी मिर्च के साथ गाजर डाले और अच्छे से भूनें।
    इसके बाद नमक, कालीमिर्च पाउडर, टोमाटोसॉस, चिली सॉस, सोया सॉस और सिरका सब्जियों में डालें। अच्छे से मिक्स करें।

  4. 4

    इसमें नूडल्स डालें और अच्छे से मिलाएं जब तक यह पूरी तरह मिक्स न हो जाएं। लाल शिमला मिर्च और सिरके वाली हरी मिर्च को इस पर डालकर गार्निश करें।

  5. 5

    अब इसमें नमक मिर्च और सॉसेज डालें। अब मिलाएं और नूडल्स और सिरका डालें। इसे तेज आंच पर 1 मिनट तक चलाते हुए मिलाएं।आपके नूडल्स तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha jha
Nisha jha @Nishajhaa
पर

Similar Recipes