पेसरट्टू नारियल मूंगफली की चटनी के साथ

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

साउथ इंडियन खाना बहुत ही हल्का-फुल्का और पाचक भी होता है और स्वादिष्ट तो होता ही है
साबुत मूंग और चावल को भिगोकर
साउथ इंडियन पेस रट्टू
बनाया जाता है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है इसे मैंने नारियल और मूंगफली की चटनी के साथ सर्व किया है
#CA2025
#southindian
#पेसरट्टु

पेसरट्टू नारियल मूंगफली की चटनी के साथ

साउथ इंडियन खाना बहुत ही हल्का-फुल्का और पाचक भी होता है और स्वादिष्ट तो होता ही है
साबुत मूंग और चावल को भिगोकर
साउथ इंडियन पेस रट्टू
बनाया जाता है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है इसे मैंने नारियल और मूंगफली की चटनी के साथ सर्व किया है
#CA2025
#southindian
#पेसरट्टु

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
चार लोग
  1. 1 कपसाबुत मूंग
  2. 1/8 कपचावल
  3. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. 4हरी मिर्च
  5. थोड़ा सा हरा धनिया
  6. नमक स्वाद अनुसार
  7. तेल या घी आवश्यकता अनुसार
  8. चटनी के लिए सामग्री
  9. 1फांक ताजा नारियल
  10. 1/2छोटी कटोरी मूंगफली और दलिया दाल
  11. 2खड़ी लाल मिर्च
  12. 1हरी मिर्च
  13. 5कली सूखा लहसुन
  14. 1/4नींबू का रस
  15. नमक स्वाद अनुसार
  16. 1 चम्मचतेल तड़के के लिए
  17. 1/2 चम्मचराई
  18. थोड़ा सा कड़ी पत्ता

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मूंग और चावल को अच्छे से धोकर रात भर भिगोकर रखें मिक्सर जार में मूंग चावल पानी निकाल कर डालें इसमें अदरक हरी मिर्च और हरा धनिया नमक डालकर स्मूथ सा बैटर बना ले

  2. 2

    आवश्यकता लगे तो थोड़ा सा पानी डालें यह बटर बहुत ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए इसको 1 घंटे के लिए रेस्ट दे मिक्सर जार में नारियल मूंगफली दलिया दाल हरी मिर्च खाड़ी लाल मिर्च सुख लहसुन नमक नींबू का रस और थोड़ा सा पानी डालकर चटनी पीस लें

  3. 3
  4. 4

    सर्विंग डिश में निकाले फ्राई पैन में तेल गर्म करें इसमें राई कड़ी पत्ता और सूखी लाल मिर्च चटकाएं इस चटनी के ऊपर डाल दे

  5. 5

    नॉन स्टिक तवा को गर्म करें इससे पानी का छींटा लगाकर कपड़े से पोछ ले और एक बड़ा चम्मच भरकर बैटर डालकर अच्छे से फैला ले जब यह नीचे से अच्छे से सिक जाए उसके ऊपर थोड़ा सा तेल या घी लगाकर इसको पलट दें दूसरी तरफ से भी थोड़ा सा सेकले

  6. 6

    क्रिस्पी होने तक पकाए इसी तरह सारे पेसरटृट को गरमा गरम सर्व करें

  7. 7

    इसे मैंने नारियल मूंगफली की चटनी के साथ सर्व किया है यह सभी को बहुत पसंद आया इसे आप ब्रेकफास्ट लंच डिनर कभी भी खा सकते हैं यह प्रोटीन से भरपूर है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPesarattu with Coconut Peanut Chutney

More Recipes