लस्सी (lassi recipe in Hindi)

Kokila sharma
Kokila sharma @Kokila3
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 किलोफुल क्रीम दही बिना
  2. 10-15 चम्मचचीनी या स्वाद अनुसार
  3. 10-15बर्फ के टुकड़े (आइस क्यूब)
  4. आवश्यकतानुसार छोटी इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    दही को मिक्सी के जार में डालकर 8से 10 बर्फ के टुकड़े और चीनी, इलायची पाउडर डालकर 1 से 2 मिनट अच्छे से ग्राइंडर करेंगे।

  2. 2

    दही को मिक्सी में तब तक चलाएंगे जब तक अच्छे से झाग ना बन जाए।

  3. 3

    जार से निकालकर गिलास में डालेंगे और ऊपर से बर्फ के टुकड़े डालेंगे

  4. 4

    अब हमारी झाग वाली पंजाबी लस्सी तैयार है।
    गर्मी के मौसम में किसको दही की लस्सी पसंद नहीं होगी।
    पीने में स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kokila sharma
Kokila sharma @Kokila3
पर

Similar Recipes