गुलाब लस्सी (gulab lassi recipe in Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#HCD
#weekend1
गर्मियों में तरोताजा और ठंडक देने वाली है गुलाब लस्सी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है ।इस गुलाब के स्वाद वाली लस्सी में एक आकर्षक चमकदार गुलाबी पन होता है। इसमें मैंने रूह अफजा गुलाब की पत्तियां, और गुलाब जल मिलाया है जोकि ताजा सुगंध और स्वाद के साथ तुरंत ताजा प्रभाव डालती है।

गुलाब लस्सी (gulab lassi recipe in Hindi)

#HCD
#weekend1
गर्मियों में तरोताजा और ठंडक देने वाली है गुलाब लस्सी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है ।इस गुलाब के स्वाद वाली लस्सी में एक आकर्षक चमकदार गुलाबी पन होता है। इसमें मैंने रूह अफजा गुलाब की पत्तियां, और गुलाब जल मिलाया है जोकि ताजा सुगंध और स्वाद के साथ तुरंत ताजा प्रभाव डालती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
2 लोग
  1. 1 कपताजा दही
  2. 1 कपपानी,
  3. 4 चम्मचरूह अफजा
  4. 1 चम्मचगुलाब जल, गुलाब की सूखी पत्तियां
  5. 1 चम्मच गुलकंद
  6. आवश्यकतानुसार बर्फ
  7. आवश्यकतानुसारसूखे मेवे की कतरन
  8. आवश्यकतानुसार ताजा गुलाब की पत्तियां

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    मिक्सर जार में ताजा दही और पानी डालकर, गुलाब जल गुलकंद गुलाब की सूखी पत्तियां और बर्फ के कुछ टुकड़े डालिए ।

  2. 2

    जार का ढक्कन लगाकर ब्लेंड कीजिए जब तक सब अच्छी तरह से मिक्स ना हो जाए।

  3. 3

    सर्विंग गिलास को रूह अफजा से लाइनिंग करके इसमें ब्लेंड की हुई लस्सी को डालिए।

  4. 4

    इसमें आवश्यकतानुसार बर्फ डाल कर एक चम्मच से लस्सी के ऊपर आए हुए झाग को डालिए, बारी कटे हुए सूखे मेवे और फिर गुलाब की पत्तियों को बारीक बारीक काटकर गार्निश कीजिए और सर्व कीजिए।

  5. 5

    नोट ---मैंने इसमें रूह अफजा मिलाया है जो कि नेचुरल मीठा होता है अगर आप चाहे तो इसमें अपने आवश्यकतानुसार चीनी भी मिला सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes