सैंडविच (Sandwich recipe in hindi)

Ankita Mehta
Ankita Mehta @Ankita000
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1शिमला मिर्च
  2. 1प्याज
  3. 1गाजर
  4. 1/2 कटोरीपत्ता गोभी
  5. 1टमाटर
  6. 1खीरा स्लाइस में कटे हुए
  7. 2 – 3 चीज़ क्यूब्स
  8. 10स्लाइस ब्रेड
  9. 3 – 4 चम्मच बटर
  10. 2 – 3 चम्मच मेयोनेज़
  11. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स,
  12. 1/2 चम्मचओरिगैनो/मिक्स हर्ब्स
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    शिमला मिर्च,प्याज,गाजर, और पत्ता गोभी को बारीक काट लें,बाउल में कटी हुई सब्जियां, मायोनिस, चिली फ्लेक्स,नमक और मिक्स हर्ब्स/ऑरेजेनो डाल कर मिला लें

  2. 2

    ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाए कटी हुई सब्जियां वाला मिश्रण रखे उस पर दूसरी ब्रेड स्लाइस रख कर उसके ऊपर टमाटर,खीरा कर उपर से चीज़ कद्दूकस कर दे,उसके ऊपर बटर लगा कर तीसरी ब्रेड स्लाइस रख दे

  3. 3

    सैंडविच को बटर लगा कर ग्रिल पैन या तवे पर शेक लें,वेजिटेबल मायोनीस सैंडविच तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ankita Mehta
Ankita Mehta @Ankita000
पर

Similar Recipes