नवरात्री स्पेशल "राजगीरी टिक्की (navratri special rajgiri tikki recipe in hindi)

Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561

नवरात्री स्पेशल "राजगीरी टिक्की (navratri special rajgiri tikki recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4,5 सर्विंग
  1. 250 ग्रामराजगीरी आटा
  2. 2- 4आलू उबले और छील कर रखे।
  3. 1 चम्मचसेंधा नमक
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 1टमाटर कसा हुआ

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बड़े कटोरे या प्लेट मैं आटा निकलेंगे।उसमे आलू को फोड़ कर मिलाएंगे।

  2. 2

    अब आटे में नमक स्वादानुसार डालेंगे,हरी मिर्च, टमाटर कसा हुआ,काली मिर्च पाउडर,डालेंगे ओर थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लेंगे।

  3. 3

    अब एक तवे पर तेल डालकर गर्म करेंगे।आटे की छोटी छोटी लोई बनाकर उसे बीच मैं से दबा देंगे।

  4. 4

    अब तेल गर्म होने के बाद इन सब लोई को सिकने के लिए रख देंगे। जब वह एक साइड से अच्छे से सीक जाए तो दूसरे तरफ से भी अच्छे से सकेंगे।

  5. 5

    दोनो तरफ से अच्छे से सेकने के बाद टिक्की को उतार लेंगे। टमाटर की चटनी के साथ गर्म गर्म टिक्की सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561
पर

Similar Recipes