#Navratri special thaali (#Navratri special thaali recipe in hindi)

Meenakshi Verma
Meenakshi Verma @Meenakshi_cooks
Sahibabad Gzb
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. गाजर साबुदाना मिक्स चीला
  2. 250 ग्रामकुट्टू और सिंघाड़ा मिक्स आटा
  3. आधाकटोरी भीगा साबूदाना
  4. 2गाजर (किसा हुआ )
  5. स्वादानुसारनमक
  6. स्वादानुसारकाली मिर्च
  7. 2-3 चम्मचहरा धनिया (काटा हुआ)
  8. हरी मिर्च काटा हुआ स्वादानुसार
  9. साबूदाना खीर
  10. 1 लीटरदूध
  11. 100 ग्रामसाबूदाना भीगा
  12. चीनी स्वादानुसार
  13. कटा हुआ मिक्स ड्राई फ्रूट
  14. ककड़ी और गाजर रायता
  15. 500 ग्रामदही
  16. 1 इंच गाजर और ककड़ी (किसा हुआ )
  17. नमक स्वादानुसार
  18. काली मिर्च स्वादानुसार
  19. भुना जीरा
  20. लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  21. धीमी की आलू सब्जी
  22. धीमी की 250 (उबाले)
  23. आलू 2-3 (उबाले)
  24. 3-4टमाटर पेस्ट
  25. 2 छोटा चम्मचहरी मिर्च, अदरक पेस्ट
  26. स्वादानुसारसाल
  27. 2-3 चम्मचघी
  28. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  29. हरा धनिया (काटा हुआ)
  30. 2-3 छोटा चम्मचधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरी में आटा, गाजर, साबूदाना, नमक और मिर्च मिलाये

  2. 2

    चीला बना ले

  3. 3

    कुछ ऐसे बनाएं

  4. 4

    एक कटोरी में दही लें उसमे किसा हुआ गाज़र और खीरा डाल लें

  5. 5

    अब उसमे काली मिर्च,पुदीना पाउडर, भुना जीरा और हरा धनिया डाल लें आपका रायता तैयार

  6. 6

    दूध को उबलने रखें एक उबाले आ जाये उसमे धीमा गैस कर के साबूदाने डालें और धीमी आंच पर पकने दें जब खीर बनने लगे तो उसमे चीनी मिलाये 5-7 मिनट धीमी गैस पर पकाये और सूखे मेवे से सजाये

  7. 7

    एक पैन में घी डालें जीरा डालें अदरक और हरी मिर्ची पेस्ट डालें

  8. 8

    सारे मसाले डालें दो मिनट भुने फिर टमाटर पेस्ट डालें और इसको तब तक भुने जब तक घी न छोड़ दें और उसमे उबली सब्जिया डाल कर मिलाये

  9. 9

    सब्जी बनने के बाद फिर उसको हरा धनिया से सजाये और एक थाली में परोसें. आपके नवरात्री स्पेशल थाली तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma
Meenakshi Verma @Meenakshi_cooks
पर
Sahibabad Gzb

कमैंट्स

Similar Recipes