पुदीना और नींबू का शरबत (pudina aur nimbu ka sharbat recipe in Hindi)

Rita Kumari
Rita Kumari @Anshika_123

पुदीना और नींबू का शरबत (pudina aur nimbu ka sharbat recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 लोग
  1. 25-30पुदीना पत्ती
  2. 2नींबू
  3. 3/4 कपचीनी
  4. 1 चम्मच जीरा पाउडर
  5. 5-6आइस क्यूब्स
  6. 4 गिलासपानी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    देसी कोल्ड ड्रिंक पुदीना और नींबू का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले पुदीना को लें और उसे साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें.

  2. 2

    इसके बाद एक बाउल में पुदीना अलग रख दें.

  3. 3

    इसके बाद नींबू को लें और उसे बीच से 2 टुकड़ों में काट लें और उसके बीज निकालकर अलग कर दें और एक कटोरी में नींबू का रस निकाल लें.

  4. 4

    इसके बाद मिक्सर में पुदीने की पत्तियां, नींबू का रस, चीनी और पानी डालकर ग्राइंड करें.

  5. 5

    मिक्सर में इस मिश्रण को इतना ग्राइंड करें कि मिक्चर महीन हो जाए.

  6. 6

    इसके बाद शरबत को छान लें और चार गिलास में बराबर मात्रा में डाल दें.

  7. 7

    इस तरह आपका स्वादिष्ट नींबू का शरबत बनकर तैयार हो गया है.

  8. 8

    सर्व करने से पहले नींबू शरबत में एक-एक आइस क्यूब डाल दें.

  9. 9

    आप चाहें तो शरबत में ज्यादा आइस क्यूब्स भी डाल सकते हैं.

  10. 10

    इसके बाद हर गिलास में थोड़ा-थोड़ा जीरा पाउडर डालकर चम्मच से घोलें.

  11. 11

    जो भी इस शरबत को पिएगा उसके शरीर में ठंडक घुल जाएगी और वह दिनभर ताजगी महसूस करेगा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Kumari
Rita Kumari @Anshika_123
पर

Similar Recipes