पालक पकोड़ा (palak pakoda recipe in Hindi)

Veena chotwani
Veena chotwani @Veenachotwani

#js

शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
5 सर्विंग
  1. 20-25पालक के पत्ते -
  2. 2 चम्मचचावल का आटा -
  3. 1 कपबेसन -
  4. 1हरी मिर्च - (बारीक कटी हुई)
  5. 1/4नमक -
  6. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    पालक के पत्तों को पानी से अच्छे से धोकर पानी सुखाकर रख लीजिए.

    बेसन को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये. पानी की सहायता से गाढ़ा घोल इस तरह बनाइये कि उसमें गुठलियां न रहें. इसमें चावल का आटा भी मिला लीजिए और एकदम चिकना घोल बना लीजिए. 1 कप बेसन का घोल तैयार करने में 1/2 कप पानी का इस्तेमाल हुआ है.

  2. 2

    घोल में लाल मिर्च पाउडर, नमक, अजवाइन को मसलकर डाल दीजिए. साथ ही हरी मिर्च भी डालकर सारी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए और घोल को 3 से 4 मिनिट फैंट लीजिए. घोल को एकदम पकौड़े के घोल जैसी कन्सिस्टेन्सी का

  3. 3

    गोल्डन ब्राउन होने पर पकौड़ों को नैपकिन पेपर बिछाकर रखी प्लेट में निकाल लीजिए और बाकी के साबुत पालक के पत्तों से पकौड

  4. 4

    बेसन के घोल को फिर से अच्छी तरह फैटिये.

    कढ़ाही में तेल डाल कर गरम कीजिये. तेल चैक करने के लिए एक बूँदबेसन के घोल की तेल में डालकर देखिए, यह तुरंत सिककर ऊपर आनी चाहिए. तेल के अच्छे गरम होने पर, साबुत पत्ते को उठाकर बेसन के घोल में डुबोइए और कढ़ाही में तलने के लिए डाल दीजिए. 5-6 या जितने पकौड़े तेल में अच्छी तरह डूब सके डाल दीजिये, पकोड़ों को पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena chotwani
Veena chotwani @Veenachotwani
पर

Similar Recipes