Similar Recipes
More Recipes
https://cookpad.wasmer.app/in-hi/recipes/16156330
कढ़ी की तैयारी के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में सभी मसालों और बेसन को अच्छी तरह से मिक्स करें इसके बाद इसमें दही मिला लें और अच्छी तरह से मिक्स करें गुठलियां ना बने, एक स्मूथ सा पेस्ट बनाएं! अब इसमें पानी मिलाएं और एक तरफ रख दें!
पकौड़े के लिए एक बाउल में बेसन, नमक को अच्छी तरह से मिला लें थोड़ा सा स्मूथ करने के लिए पानी मिला सकते हैं! छोटे छोटे बाॅल बनाकर गरम तेल में डीप फ्राई करें और सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें! अतिरिक्त तेल सोखने के लिए पकौडो़ को किचन पेपर में निकालें।
एक बड़ी कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें मेथी दाना ड़ाले! फिर इसमें बेसन और छाछ का मिश्रण मिलाएं और अच्छी तरह से चलाएं मिश्रण के उबाल आने तक हिलाते रहे अगर पानी की आवश्यकता हो तो मिला सकते हैं बेसन की पकौड़ी डालकर 25 से 30 मिनट पकाए । तड़के के लिए एक टेबल स्पून तेल लें और उसमें सूखी लाल मिर्च डाले तड़के को कढ़ी के ऊपर डाले कढ़ी बनकर तैयार है!
गरमा-गरम कढ़ी तैयार है इसे चावलों के साथ परोसें।
More Recipes
कमैंट्स