पोहा स्प्राउट्स नमकीन (poha sprouts namkeen recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#AWC #AP3
पोहा स्पराउट नमकीन खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. और स्पराउट हेलदी भी होतें हैं. मैंने स्पराउट में केराव लिया है. जो बहुत हेलदी होता है . शाम की छोटी छोटी भूख मिटाने के लिए बच्चे ये नमकीन खाना पसंद करते हैं.

पोहा स्प्राउट्स नमकीन (poha sprouts namkeen recipe in Hindi)

#AWC #AP3
पोहा स्पराउट नमकीन खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. और स्पराउट हेलदी भी होतें हैं. मैंने स्पराउट में केराव लिया है. जो बहुत हेलदी होता है . शाम की छोटी छोटी भूख मिटाने के लिए बच्चे ये नमकीन खाना पसंद करते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 100 ग्रामस्प्राउट्स
  2. 200 ग्रामपोहा
  3. सवादानूसारनमक
  4. 3,4हरी मिर्च
  5. 2 चम्मच चाट मसाला
  6. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    केराव को रात भर पानी में सोक कर लें. फिर सुबह उसका सारा पानी निकाल लेंगे और उसे सुती कपड़े में बांध कर रख देंगे. एक दिन में ही वो अंकुरित हो जाते हैं. और एक हेलदी स्पराउट बन जाता हैं.

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर र्गम कर लेंगे.और उसमें हरी मिर्च डाल कर चटका लेंगे. फिर उसमें केराव स्पराउट डाल कर भून लेंगे.

  3. 3

    फिर उसमें पोहा डाल कर स्पराउट के साथ 5 मिनट भून लेंगे. फिर नमक और चाट मसाला डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे. और गैस बंद कर देंगे.

  4. 4

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि स्पराउट पोहा नमकीन. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं. शाम का हलका नास्ता जिसे बच्चे भी पसंद से खाते हैं.

  5. 5

    ईसे कटे हुए प्याज़ और हरी मिर्च के साथ र्सव करें.

  6. 6

    ईसे एयर टाईट डिब्बे में डाल कर रख लें. ईसे 5 दिनो तक खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes