मीठी बूंदी (Meethi boondi recipe in hindi)

Kokila sharma
Kokila sharma @Kokila3

मीठी बूंदी (Meethi boondi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1 कपचीनी
  3. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  4. 1 चम्मचकेवड़ा/गुलाब जल
  5. 1 चम्मचकटे हुए काजू
  6. 1 चम्मचकिशमिश
  7. आवश्यक्तानुसार कदूकस किया हुआ नारियल
  8. आवश्कतानुसार तलने के लिये घी
  9. 1/2 चम्मचहल्दी या पिला फूड कलर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन हल्दी को छानकर आवश्यकता के अनुसार पानी डालकर इसका एक गाढ़ा घोल तैयार कर ले। यानी इसे मीडियम कनसिसटेन्सी में तैयार करे।

  2. 2

    अब इस बेसन के घोल को हाथों से या व्हिसकर से तब तक फेटे जब तक की इसमे एयर बबल न आ जाये। इसमें एयर भरने के बाद ये हल्का बैटर बन जाता है।अब एक कटोरी में पानी लेकर कुछ बूँदबेसन के डालकर देखे ।डालते ही अगर ऊपर आ जाये मतलब ये परफेक्ट बैटर बना है।

  3. 3

    अब एक पैन में चीनी एक कप पानीइलायची पाउडर डालकर गैस पर चढ़ाकर एक बार हाथ से चेक करें अगर चिपचिपा लगे तो समझ ले कि चाशनी तैयार है। इसे कोई एक तार या दो तार का नही बनाना है।गैस का फ्लेम बंद कर दे।इसके बाद इसमें केवड़ा या गुलाब जल डालकर ढक दें।

  4. 4

    अब गैस के ऊपर एक पेन चढ़ाकर इसमें घी डालें आप चाहे तो इसमें ऑयल भी डाल सकते हैं। ऐसे प्रसाद की चीजें जब हम बनाते हैं तो घी में ही बनाते हैं । अब घी गरम होने पर आंच को धीमा करके कद्दूकस के ऊपर बैटर डालकर घी में खुद से टपकने दे।इसके बाद इसी मेथड बूँदी तलकर तैयार कर ले।

  5. 5

    अब तली हुई बुंदियो को चाशनी में डुबोकर 2 मिनट बाद निकाल कर अलग कर ले।फिर कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर मिला ले। अब तैयार बुंदियो को प्रसाद में चढ़ाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kokila sharma
Kokila sharma @Kokila3
पर

Similar Recipes