साबूदाना का पापड (sabudana ka papad recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

साबूदाना का पापड (sabudana ka papad recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रा मसाबूदाना
  2. स्वाद के अनुसारनमक
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1 चम्मच अजवाइन मंगरैला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कडाही मे 500ग्राम पानी डालकर अच्छी तरह से उबाल लें फिर उसमें साबूदाना डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर उसमें नमक, जीरा और अजवाइन मंगरैला डाल कर अच्छी तरह से उबाल लें ।धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दे और फिर जब साबूदाना पूरी तरह से पक जाएतो उसे गैस से उतार लें ।

  2. 2

    फिर ठंडा होने के लिए छोड़ दे और फिर एक प्लास्टिक में तेल लगा कर चिकना कर लें और फिर एक चम्मच की सहायता से गोल आकार में बना ले।इसी तरह से सभी पापड को बनाकर तैयार करते हैं ।

  3. 3

    धुप में रखने से ये पूरी तरह से सुख जाता है ।एक दो दिन धुप में सुखने के बाद एक टाइट डब्बे में डाल कर स्टोर कर ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes