सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 4आलू,
  2. 10ब्रेड पीस,
  3. 2 चम्मचहरा धनिया
  4. 2हरी मिर्च बारीक काट कर
  5. 1/4-1/4 चम्मचधनिया, लाल मिर्च अमचूर पाउडर व गरम मसाला।
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल।

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू उबाल कर मैश कर लें। अब पैन में 1 चम्मच तेल गर्म करके उसमें हरी मिर्च व लाल मिर्च पाउडर डालकर थोड़ा भून कर उसमें आलू व अन्य मसाले डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाकर आलू मसाला तैयार कर लें। अब इसे ओवल शेप में लोई बनाकर भरने के लिये तैयार कर लें।

  2. 2

    अब सारी ब्रेड के किनारो को काट ले व एक बाउल में पानी ले लें। एक ब्रेड को पानी में डालकर गिला कर के जल्दी से निकाल लें। अब इसे दोनों हथेलियों के बीच दबाकर अतिरिक्त पानी निकाल कर तैयार आलू की लोई रख कर ब्रेड को सारी तरफ से बंद करके ब्रेड रोल तैयार कर लें।

  3. 3

    अब कड़ाई में तेल गर्म करके ब्रेड रोल को पलटते हुए सुनहरा होने तक तल लें। आपके कुरकुरे ब्रेड रोल तैयार हैं, इन्हें प्लेट में निकालकर गर्मागर्म हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

Cook Today
Kokila pandit
Kokila pandit @Kokila345
पर

Similar Recipes