ब्रेड रोल Bread roll recipe in hindi

Mamta Agrawal
Mamta Agrawal @cook_9214619
Bihar

#बच्चोंकेपसंद की रेसिपीज
ब्रेड रोल बनाने में बहुत आसान है और खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है। साथ ही यह बच्चों को बहुत पसंद आता है।

ब्रेड रोल Bread roll recipe in hindi

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#बच्चोंकेपसंद की रेसिपीज
ब्रेड रोल बनाने में बहुत आसान है और खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है। साथ ही यह बच्चों को बहुत पसंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10ब्रेड स्लाइस-
  2. 5आलू- (मीडियम साइज के)
  3. 1 छोटा चम्मच,धनिया पाउडर-
  4. 1/4 छोटा चम्मच,गरम मसाला-
  5. 1/4 छोटा चम्मच,अमचूर पाउडर-
  6. 1/4 छोटा चम्मच,लाल मिर्च पाउडर
  7. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई),
  8. 2 बड़े चम्मचहरी धनिया- (बारीक कटी हुई),
  9. 1 इंचअदरक- का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  10. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिये
  11. आवश्यकतानुसारसूजी रोल करने के लिए
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलुओं को धो कर उबाल लें। उबालने के बाद इन्हें ठंडा कर लें और फिर छील कर मैश कर लें।

  2. 2

    अब कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल डालें और उसे गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें कटी हुई हरी मिर्च, कद्दूकस की हुई अदरक और धनिया का पाउडर डालें और चलाते हुए भून लें।मसाला भुनने के बाद कढ़ाई में मैश किये हुए आलू, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक डालें और हल्का सा भून लें। इसके बाद गैस बंद कर दें और आलू के मिश्रण का ठंडा होने दें।

  3. 3

    अब ब्रेड के किनारे के भूरे वाले भाग को तेज चाकू से काट कर अलग कर दें। इसके बाद एक बड़े बाउल में पानी लें और उसमें ब्रेड के पीस को भि‍गो कर निकाल लें। फिर दोनों हथेलियों के बीच भीगे हुए ब्रेड को रख कर दबा दें, जिससे ब्रेड का पानी निकल जाये।

  4. 4

    अब ब्रेड के ऊपर एक चम्मच आलू मिश्रण रखें और ब्रेड को मोड़ते हुए रोल बना लें। इसके बाद के किनारों को अच्छी तरह से दबा कर बंद कर दें। इसी तरह से सारे ब्रेड पीस में आलू भरकर उनके रोल तैयार कर लें।अब सभी ब्रेड रोल को सूजी मे अच्छी तरह लपेट ले।

  5. 5

    अब कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें। तेल गरम होने पर उसे 2-3 (जितने कढ़ाई में आ सकें) बेड रोल डालें और उलट-पलट कर ब्राउन होने तक तल लें।

  6. 6

    ब्रेड रोल तैयार होने पर इन्हें प्लेट में निकालें और मनचाही चटनी या टोमैटो सॉस के साथ आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Agrawal
Mamta Agrawal @cook_9214619
पर
Bihar
mamta_bakery_studio
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes