सूपी मैगी (soupy maggi recipe in Hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 min
2-3 सर्विंग
  1. 4मैगी पैक का पैकेट
  2. 1/2 प्याज़ बारीक कटी हुई
  3. 1टमाटर
  4. 4-5 कली लहसुन
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 2 चम्मच ऑलिव ऑयल
  7. 1/2 चम्मच चीनी
  8. स्वाद अनुसारमक्खन

कुकिंग निर्देश

20-25 min
  1. 1

    टमाटर प्याज़ लहसुन को काट लें अब कड़ाई में ऑलिव ऑयल डालकर गर्म होने पर लहसुन और प्याज़ को डालकर फ़्राई करें ।

  2. 2

    प्याज़ फ़्राई होने पर कटी हुई टमाटर डालकर १-२ मिनट फ़्राई करें फिर १ १/२ टीस्पून नमक और चीनी डालकर ढक दें ।

  3. 3

    ४-५ मिनट बाद टमाटर गल जायेगी फिर १/२ गिलास पानी डालकर जब पानी कड़ाई में खौलने लगे तब मैगी को तोड़ कर डाल दें ।

  4. 4

    अब मैगी मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर मैगी पकने तक हिलाते रहे फिर जब मैगी थोड़ी गाढ़ा हो जाये तब उतार लें और १ टेबलस्पून मक्खन डालकर गर्म सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes