मैगी(maggi recipe in hindi)

Prabhgun
Prabhgun @Prabh802
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2पैकेट मैगी
  2. 2प्याज
  3. 1गाजर
  4. 1टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 2सूखी लाल मिर्च
  7. 2पैकेट मसाला मैगी
  8. 2पैकेट मसाला मैजिक
  9. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में दो चम्मच तेल लेगे ते ल गर्म होने पर उसने सूखी लाल मिर्च और प्याज़ को गोल्डन होने का भूनेगे । फिर उसमें टमाटर, गाजर और बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालेंगे

  2. 2

    साथ ही उसने डेद गिलास पानी डालेंगे पानी गर्म होने पर उसमें मैगी मसाला और मसाला मैजिक के दो दो पैकेट डालेगे ।जब पानी अच्छी तरह खोलने लगे तब उसमें मैं मैगी डालेंगे और 2 मिनट तक ढक कर पकाएंगे फिर मैंगी को अच्छी तरह से मिक्स करेगे

  3. 3

    और 2 मिनट खुला पकाएंगे ।लीजिए गरमा गरम मैगी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prabhgun
Prabhgun @Prabh802
पर

Similar Recipes