मीठे जवे (meethe jave recipe in Hindi)

Meena Kumari
Meena Kumari @cook_36241762

#sd

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपसिवई
  2. 11/2गिलास दूध
  3. 8-10काजू
  4. 8-10बादाम
  5. 8-10मखाने
  6. 8-10किशमिश
  7. 1चममच देशी घी
  8. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पेैन में घी डालकर डाई फू्ट को सुनहरा होने तक भूनेगे ।

  2. 2

    जब डाई फूट भून जाए तब उसे एक बाउल में निकाल लेंगे और उसी पैन में सिवई को डालकर सुनहेरा होने तक भूनेगे

  3. 3

    जब सिवई भून जाए तब उसमें दूध डालेगे पहले थाेडा डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे फिर और दूध डालेगे केसर भी डाल देंगे और मिक्स करेंगे

  4. 4

    केसर मिक्स करने के बाद चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से धीमी अॉच में पकने देगे

  5. 5

    जब दूध पक जाए तब उसमें खाेया डालेगे और ड्राई फ्रूट डालकर मिक्स करेंगे और गरम या ठंडी जैसी आप को पसंद हो वैसी सर्व करें तैयार है आपकी मीठी सिवई

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Kumari
Meena Kumari @cook_36241762
पर

Similar Recipes