पुलाव (pulao recipe in Hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @3333pre

#kg

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिन
4 सर्विंग
  1. 2 1/2 कटोरीचावल
  2. 100 ग्राममटर छीले हुए
  3. 100 ग्रामगोभी
  4. 1/4 कटोरीफ्रेंच बीन्स
  5. 2टमाटर
  6. 2आलू
  7. 2तेज पत्ता
  8. 6-7काली मिर्च
  9. 3लौंग
  10. 2दालचीनी का टुकडा
  11. 2हरी मिर्च लंबी काटी हुई
  12. 2 चम्मचअदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचहल्दी
  15. 2 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  16. 1 चम्मचजीरा
  17. 2प्याज बारीक कटा
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1 चम्मचशक्कर
  20. 3 चम्मचतेल
  21. 1 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

20 मिन
  1. 1

    सब्जियों को साफ कर के धो कर एक बाजू रखे । आलू को छील कर टुकड़े करके पानी में रखे । चावल को धो कर 10 मिनट भिगो दें ।

  2. 2

    एक बडे पतीले को गैस पर रखे उस में तेल और देसी घी डालकर गरम करें अब जीरा, तेज पत्ता, काली मिर्च, लौंग और दालचीनी का टुकडा भी डालें और भूनें । बारीक कटा हुआ प्याज़ डालें सुनहरा होने तक भूनें फिर उस में लंबी काटी हुई हरी मिर्च, अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट डालें, सूखे मसाले जैसे कि लाल मिर्च पाउडर हल्दी और धनिया जीरा पाउडर डालें मिक्स करें, बारीक कटा हुआ टमाटर और बाकी सब्जी भी डालें आलू भी डालें सब अच्छे से मिला लें और थोड़ा पानी डालकर ढक कर 5 मिनट पकने दें ।

  3. 3

    अब उस में भिगो कर रखें हुए चावल को डालें मिला लें नमक और शक्कर डालें जरुरत के हिसाब से पानी मिला कर 15 से 20 मिनट मध्यम आंच पर पकने दें । चावल और सब्जी पक जाएँ तो स्टोव बंद कर दें । वेजिटेबल पुलाव को कड़ी पत्तेके साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @3333pre
पर

Similar Recipes