रूह अफजा मिंट लेमन कूलर (rooh afza mint lemon cooler recipe in Hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#SW
गर्मियों में रूह अफजा बहुत ही ठंडक देता है और अगर इसमें हम मिंट यानी कि पुदीना और नींबू को ऐड कर दें तो फिर इसके गुण और भी बढ़ जाते हैं और यह हमारे गर्मियों में ठंडक के साथ-साथ रिफ्रेश भी करता है

रूह अफजा मिंट लेमन कूलर (rooh afza mint lemon cooler recipe in Hindi)

#SW
गर्मियों में रूह अफजा बहुत ही ठंडक देता है और अगर इसमें हम मिंट यानी कि पुदीना और नींबू को ऐड कर दें तो फिर इसके गुण और भी बढ़ जाते हैं और यह हमारे गर्मियों में ठंडक के साथ-साथ रिफ्रेश भी करता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनिट
4-5 व्यक्ति
  1. 5-6गिलास चिल्ड वाटर
  2. 5-6 चम्मचरूह अफजा
  3. 1/2 कटोरीपिसी चीनी या स्वादानुसार
  4. 3-4नींबू का रस
  5. 1 चम्मचकाला नमक
  6. 1/2 कटोरीपुदीने के पत्ते
  7. 10-15आइस क्यूब

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनिट
  1. 1

    अब हम एक बड़ा बर्तन लेंगे और उसमें ठंडा पानी डालेंगे

  2. 2

    इस ठंडे पानी के बरतन में हम रूह अफजा चीनी नींबू का रस और पुदीने के पत्ते डालकर सबको अच्छे से मिक्स करेंगे और फिर हम इसमें काला नमक ऐड करेंगे जिससे कि इसका टेस्ट और भी बढ़ जाएगा

  3. 3

    अब हम ग्लासेस में आइस क्यूब डालेंगे और फिर यह रूह अफजा नींबू और पुदीने का मिक्स कूलर जो हमने बनाया है वह हम गिलास में सर्व करेंगे
    तो लीजिए हमारा रूह अफजा मिंट लेमन कूलर बनकर तैयार है यह बहुत ही टेस्टी लगता है आप भी गर्मियों में इसको इंजॉय करें

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes