सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 1/2 कपमटर
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचहल्दी
  5. 1तेजपत्ता
  6. 2लौंग
  7. 2इलायची
  8. 4 चम्मचतेल
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    चावल को धोकर आधे घंटे पहले भिगोकर रख दें एक पतीले में घी गर्म करें और तेजपत्ता दालचीनी इलायची और लौंग का तड़का लगाकर सब्जियां डाल दें

  2. 2

    5 मिनट तक सब्जियों को फ्राई करें और अब इसमें चावल डाल दें 2 मिनट तक इसको अच्छी तरह मिक्स करके चलाएं और फिर नमक हल्दी और सभी मसाले डाल दें दो कप पानी डालें और पकाएं

  3. 3

    आप गैस धीमा कर दें और ढककर पकाएं जब सारा पानी सूख जाए तब आप गैस बंद कर दें और किसी बाउल में निकाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Kaanta garg
Kaanta garg @cook_36909870
पर

Similar Recipes