मोमोज (Momos recipe in hindi)

Divya Mehta
Divya Mehta @cook_37045126
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो लोग
  1. 1शिमला मिर्च
  2. 1मुरकी बन्द गोभी (कद्दूकस किया हुआ)
  3. 1/2 कपगाजर - कद्दूकस की हुई
  4. 1/2 कपटोफू या पनीर - क्रम्बल किया हुआ
  5. 2 चम्मचतिल का तेल
  6. 1/4 चम्मचकाली मिर्च से कम
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च से आधा (यदि आप चाहें)
  8. 1हरी मिर्च बारीक काटा लीजिये
  9. 1 इंचअदरक टुकड़ा जो कद्दूकस कर
  10. 1 चम्मचसिरका
  11. 1 चम्मचसोया सॉस
  12. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    मैदा को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये. पानी की सहायता से नरम आटा गूथ कर तैयार कर लीजिये. गुथे आटे को 1 घंटे के लिये ढककर रख दीजिये, ताकि आटा फूल कर सैट हो जाय.

  2. 2

    तब तक पिठ्ठी तैयार कर लेते हैं. (अपने स्वादानुसार प्याज़ और लहसुन भी इसमें प्रयोग कर सकते है)

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें, गरम तेल में अदरक, हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भूनिये, कटी हुई सब्जियाँ, टोफू या पनीर डाल दीजिये. कालीमिर्च, लाल मिर्च, सिरका, सोया सॉस, नमक और हरा धनिया मिला कर 2 मिनिट चमचे से चलाकर भून लीजिये. मोमोज में भरने के लिये पिठ्ठी तैयार है.

  4. 4

    गूथे हुये आटे से छोटी छोटी गोल लोई बनायें (एक कप आटे से 20 -22 लोई बन जाती है), लोई को सूखे मैदा में लपेटे और गोल गोल 3 इंच व्यास की पूरी की तरह पतला बेल लें. बेली हुई पूरी में पिठ्ठी भरें और चारों ओर से मोड़ डालते हुये बन्द करदें.

  5. 5

    सभी मोमोज इसी तरह तैयार कर लीजिये. अब मोमोज को भाप में पकाना है.
    भाप से 10 मिनिट पकायें.
    मोमोज तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Divya Mehta
Divya Mehta @cook_37045126
पर

Similar Recipes