गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234

#2022 #W5..
आजकल गाजर का मौसम है, तो क्यों न गाजर का हलवा (Gajar ka Halwa) बना लिया जाय मेहमानों के लिये.

गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

#2022 #W5..
आजकल गाजर का मौसम है, तो क्यों न गाजर का हलवा (Gajar ka Halwa) बना लिया जाय मेहमानों के लिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45min
4 सर्विंग
  1. 1 किलोगाजर (8-10 गाजर मध्यम आकार की)
  2. 250 ग्राम (1 1/4 कप)चीनी-
  3. 250 ग्राम (1 कप)मावा -
  4. 1/2-1 कपदूध -
  5. 1 चम्मचदेशी घी -
  6. 1 चम्मचकशमिश (डठल तोड़ लीजिये)
  7. 12-15 ग्रामकाजू (4-5 टुकड़े करते हुये काट लीजिये)
  8. 1 चम्मचनारियल- (कद्दूकस किया हुआ) (यदि आप चाहें)
  9. आवश्यकतानुसारछोटी इलायची- (छील कर पीस लीजिये)

कुकिंग निर्देश

45min
  1. 1

    गाजर का हलवा बनाने के लिये, आप एक किलो लाल लाल गाजर बाजार से ले लीजिये. गाजर को छील कर अच्छी तरह धो लीजिये और इन्हैं कद्दू कस कर लीजिये.

    मावा को एक कढाई में डाल कर धीमी आग पर भून लीजिये. भुना हुआ मावा एक प्याले में डाल कर रख लीजिये.

  2. 2

    कद्दूकस किये हुये गाजर, कढाई में डाल कर गैस पर रखिये, दूध डालकर मिला दीजिये, गाजर को नरम होने तक पकने दीजिये. अब गाजर में चीनी मिला दीजिये, थोडी थोडी देर में चलाते रहैं, गाजर का रस निकलने लगेगा, आप उसे हर 2 मिनिट के बाद चलाते रहैं, सारा गाजर का रस जलने तक गाजर को पका लीजिये.

  3. 3

    पकी गाजरों में घी डाल कर भून लीजिये, किशमिश, काजू और मावा मिला दीजिये. हलवे को चलाते हुये 2-3 मिनिट तक पकायें, गैस बन्द कर दें और पीसी हुईइलायची मिला दीजिये. आपका गाजर का हलवा तैयार है.

    गाजर के हलवे (Carrot Halwa) को प्याले में निकाल लीजिये.कद्दूकस किये हुये नारियल को उसके ऊपर डालकर सजा दीजिये. गरमा गरम या ठंडा गाजर का हलवा (Carrot Pudding) परोसिये और खाइये. बचा हुआ गाजर का हलवा ठंडा होने के बाद कन्टेनर में भर कर, फ्रिज में रख लीजिये और 7 दिन तक रोजाना खाइये

  4. 4

    सुझाव: गाजर का हलवा में सूखे मेवा आप अपने पसन्द के अनुसार कम ज्यादा कर सकते हैं, जो मेवे आपको पसन्द हो वो डाल सकते हैं और जो नहीं पसन्द हों उन्हैं आप हटा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
पर

कमैंट्स

Similar Recipes