मोमोज (Momos recipe in hindi)

Indu shukla
Indu shukla @cook_24656267

#nd

शेयर कीजिए

सामग्री

1 mins
4 सर्विंग
  1. आवश्यक सामग्री
  2. 100 ग्राममैदा
  3. 1बारीक कटा प्याज
  4. 4 से 5बारीक कटी लहसुन की कलियां
  5. 1बारीक कटी शिमला मिर्च
  6. 1 कपबारीक कटी बंदगोभी
  7. 1/2 कपकद्दूकस की हुई गाजर
  8. 1/2 कपटोफू या पनीर (चूरा)
  9. 2 बड़े चम्मचतिल का तेल
  10. 1/4 चम्मचपिसी काली मिर्च
  11. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  13. 1 बड़ा चम्मचकद्दूकस किया अदरक
  14. 1 बड़ा चम्मचसिरका (वि‍नेगर)
  15. 1 टेबल स्पूनसोया सॉस
  16. 2 टेबल स्पूनबारीक कटा हरा धनिया
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

1 mins
  1. 1

    एक बर्तन में मैदा छान लें फिर इसे पानी से नर्म गूंदकर एक घंटे के लिए ढककर रख दें.
    - मोमोज का भरावन (स्टफिंग) बनाने के लिए एक कड़ाही में तेल गर्म करें इसमें प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर फ्राई करें.

  2. 2

    इसके बाद कड़ाही में सारी सब्जियां, टोफू या पनीर, कालीमिर्च, लाल मिर्च, सिरका, सोया सॉस, नमक और हरा धनिया चलाकर मिलाएं. इसे 2 मिनट तक फ्राई होने दें. भरावन तैयार है.
    - अब मैदे की गोल लोई बना कर सूखे मैदे में लपेटकर छोटी-छोटी पतली पूरी बेल लें.
    - फिर पूरियों पर मोमोज का भरावन रखें और मोड़ कर पूरी बंद कर दें. ऐसे ही सारे मोमोज भरकर तैयार कर लें.

  3. 3

    इन्हें पकाने के लिए मोमोज का भाप वाला बर्तन लें. सबसे नीचे वाले बर्तन में आधे से ज्यादा पानी भरकर गैस पर गर्म करें फिर ऊपर वाले जालीनुमा बर्तनों में मोमोज रखकर गर्म पानी वाले बर्तन के ऊपर लगाकर सेट करें. ढककर धीमी आंच पर भाप में 10 मिनट तक मोमोज पकाएं.
    - अगर मोमोज पकाने वाला बर्तन नहीं है, तो एक बर्तन में पानी गर्म करें और चावल छानने वाली छलनी में मोमोज रखकर गर्म पानी वाले बर्तन के ऊपर ऐसे सेट करें कि छलनी में बिलकुल पानी न आए. फिर 10 मिनट तक इन्हें ढककर धीमी आंच पर भाप में पकाएं.

  4. 4

    गर्मागर्म वेज मोमोज तैयार हैं. इन्हें लाल मिर्च की चटनी और मयोनीज के साथ खाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu shukla
Indu shukla @cook_24656267
पर

Similar Recipes