खस्ता मूंग दाल कचौड़ी (Khasta moong dal kachori recipe in hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

#kbw #week3
कभी फुर्सत में हों तो मूंग दाल की कचौड़ी जरूर बनाइए वो भी मारवाड़ी स्टाइल में...

खस्ता मूंग दाल कचौड़ी (Khasta moong dal kachori recipe in hindi)

#kbw #week3
कभी फुर्सत में हों तो मूंग दाल की कचौड़ी जरूर बनाइए वो भी मारवाड़ी स्टाइल में...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 5 बड़ा चम्मचतेल या घी
  3. 1 (1/4 छोटा चम्मच)बेकिंग स
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसारकचौड़ी तलने के लिए तेल
  6. भरावन के लिए---------
  7. 1 कपधुली मूंग की दाल
  8. 2 चुटकीहींग
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1/2 इंचटुकड़ा अदरक
  11. 2 बड़ा चम्मचतेल या घी
  12. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/2 छोटा चम्मचभुने जीरे का पाउडर
  14. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 छोटा चम्मचमोटी सौंफ दरदरी कुटी हुई
  16. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  17. 1/2 छोटा चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को धोकर 2-3 घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
    भीगने के बाद पानी फेंक दें और दाल को अदरक और हरी मिर्च के साथ मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें.

  2. 2

    अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें. तेल गर्म हो जाए तो इसमें पिसी हुई दाल, हींग, नमक और सारे मसाले डालकर अच्छी तरह मिला लें.
    धीमी आंच पर दाल के सूखने तक भूनें. (भूनने के बाद दाल के दाने-दाने अलग हो जाने चाहिए. इसमें करीब 15-20 मिनट लगते हैं.) गैस से उतारकर ठंडा कर लें.

  3. 3

    मैदे को छानकर किसी बड़े बर्तन में निकाल लें. इसमें सोडा और नमक मिला लें. फिर तेल डालकर हाथ से अच्छी तरह मसाला के मिला लें. पानी डालकर सख्त आटा गूंद लें.
    फिर हलके गीले कपड़े से से ढककर 30 घंटे के लिए रख दें.

  4. 4

    आटे की 15-16 लोइया बना ले. भरावन के भी उतने ही भाग करके रख लें.
    अब एक आटे की लोई लें और उसे हाथों से फैलाकर गोलाकार बना लें बीच से मोटा और किनारे से पतला रखें. और बीच में एक भाग दाल भरकर चारों तरफ से उठाकर बंद कर दें और हाथ से दबाकर कचौड़ी बना लें.
    इसी तरह से सारी कचौड़ियां बना लें.

  5. 5

    अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने के लिए रखें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें 3-4 कचौड़ी डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक अलट-पलट कर तल लें.
    इसी तरह सारी कचौड़ियां तल लें.

  6. 6

    गर्मागर्म कचौड़ियों को इमली की चटनी या सूखे आलू के साथ खाएं और दूसरों को भी खिलाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes