चना चाट (Chana chaat recipe in hindi)

Shreya Jain
Shreya Jain @She456

चना चाट (Chana chaat recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 50 ग्राममुरमुरे
  2. 50 ग्रामचना दाल
  3. 1आलू उबला हुआ
  4. 1टमाटर
  5. 1प्याज
  6. आवश्यकतानुसार इमली की मीठी चटनी
  7. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  8. 1 चम्मचचाट मसाला
  9. 2 चुटकीकाला नमक
  10. 5 चम्मचबारीक सेब नमकीन
  11. 2हरी मिर्च कटी हुई
  12. आवश्यकतानुसार मिक्स दालनोठ
  13. आवश्यकतानुसार बारीक कटा हरा धनिया
  14. 4-5पापड़ी
  15. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले टमाटर ओर प्याज़ काट ले ओर उबला आलू भी मैश कर ले। मुरमुरे इकट्ठा कर लीजिए

  2. 2

    ओर पापड़ी क्रिस कर ले। अब मुरमुरे एक बर्तन में करे ओर सब दालमोठ वह उबले हुए चने डाले। प्याज,टमाटर, आलू डाले दो चम्मच हरी चटनी दो चम्मच मीट्टी चटनी मिक्स करे।

  3. 3

    हरा धनिया डालो। चाट मसाला ओर काला नमक मिक्स करे ओर अच्छे से सब मिक्स करे ओर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shreya Jain
Shreya Jain @She456
पर

Similar Recipes