आलू के पकोड़े(aloo ke pakode in hindi)

Neetu Khatri
Neetu Khatri @cook_37262926

आलू के पकोड़े(aloo ke pakode in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्रामआलू
  2. 1 कटोरीबेसन
  3. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. 1 टेबल स्पूनचाट मसाला
  5. 4-5हरी मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक स्वादानुसार
  7. स्वादानुसारहल्दी
  8. 1/4 टीस्पूनअजवाइन
  9. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    आलू के गोल चिप्स काट ले और उसे अच्छी तरह से दो-तीन बार धोकर पानी में रखें।

  2. 2

    बेसन में में नमक, अजवाइन को हाथों से मसलकर डालें,हल्दी,अदरक, मिर्च और थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें।

  3. 3

    अब आलू के चिप्स को एक एक कर बेसन के घोल में डिप करके गर्म तेल में डालें बौर मध्यम आंच पर पकौड़ो को सुनहरा होने तक तल लें।

  4. 4

    गरमा गरम पकौड़ो पर चाट मसाला छिड़ककर धनिया और टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neetu Khatri
Neetu Khatri @cook_37262926
पर

Similar Recipes