दाल फ्राई(dal fry recipe in hindi)

Aanchal tyagi
Aanchal tyagi @Aansgc456
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीअरहर दाल
  2. 1+1/2 प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 6-7कलियाँ लहसुन की
  5. 1/2 चम्मचबारीक कटी अदरक
  6. आवश्यकतानुसार थोडा सा हरा धनिया
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. आवश्यकतानुसार कश्मिरी लाल मिर्ची
  9. 2-3सूखी लाल मिर्ची(साबुत)
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 चम्मचगर्ममसाला
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1/4 चम्मचहींग
  15. 2-3 चम्मचदेसी घी
  16. 1-2 चम्मचरिफाईंड ऑयल
  17. 1-2बारीक कटी हरीमिर्ची

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अरहर की दाल को अच्छे से धोकर 30 मिनट के लिए भिगोकर रख दें।अब कुकर में दाल में पानी डालें व आधा प्याज़ बारीक कटा हुआ व 1/4 चम्मच हल्दी व थोडा सा नमक डालकर उबाल लें।

  2. 2

    अब एक पैन में तेल गर्मकरें।अब जीरा डालें व बारीक कटी प्याज़ व हरीमिर्ची डालें व साटे कर लें।

  3. 3

    जब प्याज़ हल्की भुन जाए तो सुखे मसाले डालें। अब टमाटर डालें व 1/3 कप पानी डालकर मसाले के साफ्टहोने तक पकाएं। जब मसाला भुन जाए व तेल छोडने लगे तब दाल डाल दें।यदि दाल गाढी हो गई हो तो उसमें गर्म पानी डालकर आवशयकतानुसार पतली कर लें।हमारी दाल तैयार हैं।अब इसमें गर्ममसाला व हराधनिया डाल दें।

  4. 4

    अब एक तडका पैन में थोडा देसी घी गर्म करें।उसमें लहसुन व हीगं डालें।अब कशमिरी लालमिर्ची पाउडर व सूखी लाल मिर्ची डालें व तुरतं इस तडके को दाल के उपर डाल दें।

  5. 5

    हमारी अरहर दालतड़का तैयार है। इसे रोटी,चावल या नान के साथ गरमागर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aanchal tyagi
Aanchal tyagi @Aansgc456
पर

Similar Recipes