गरमा गरम कॉफी (Garma garam coffee recipe in hindi)

Varuna tripathi
Varuna tripathi @cook_37356489
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
  1. 250 ग्रामफुल क्रीम दूध
  2. 3 चम्मच या स्वाद अनुसारचीनी
  3. 2कॉफी पैकेट
  4. आवश्कतानुसार ड्रिंकिंग चॉकलेट पाउडर

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को फ्रायपन में उबालने रखेंगे चौथाई गिलास दूध रोक लेंगे उसमें कॉफी डाल कर चम्मच से मिक्स करेंगे।
    दूध में उबाल आने पर चीनी डाल देंगें।
    दूध में मिक्स कॉफी को भी डाल देंगे और उबाल आने देंगे।

  2. 2

    अब गरम कॉफी को ग्राइंडर से मिक्स करेंगे दो-तीन मिनट तक इससे उसमें खुद झाग बना जाएंगे और कॉफी स्वादिष्ट बनेगी।

  3. 3

    कॉफी को दोबारा गर्म करेंगे और कप में डालकर ऊपर से को को ड्रिंकिंग पाउडर डालकर कॉफी को गरमागरम सर्व करेंगें।विंटर में गरमा गरम कॉफी पीने का आनंद ही अलग है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Varuna tripathi
Varuna tripathi @cook_37356489
पर

Similar Recipes