रोटी (Roti recipe in hindi)

Aanchal tyagi
Aanchal tyagi @Aansgc456
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 2 बड़े चम्मचपरोथन के लिए सूखा आटा
  3. आवश्यकता अनुसार गूंथंने के लिए पानी
  4. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटा को प्रात में डालकर पानी डालकर नर्म आटा गूंथ लेंऔर ढककर १० मिनट रखें।

  2. 2

    फिर १० मिनट रेस्ट के बाद एक बार फिर आटा‌ को मिला कर‌‌ बराबर मात्रा की लोई काट कर लोई बनाकर सूखा आटा (परोथन) लगाकर रोटी बेल लें ।

  3. 3

    गैस आंन कर तवा गरम करें और रोटी को दोनों तरफ से सेंककर गैस के फ्लेम पर सेंक लें। फिर पसंदीदा सब्जी के साथ रोटी पर घी लगाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aanchal tyagi
Aanchal tyagi @Aansgc456
पर

Similar Recipes