हेल्दी आलू मसाला सैंडविच(healthy aloo masala sandwich recipe in hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#FEB
#Week2
#Theme_आलू/पनीर रेसिपीज
मैंने सुबह के नाश्ते में बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट हेल्दी आलू मसाला सैंडविच बनाया है, सैंडविच जल्दी ही बन जाता है।और खाने में भी हेल्दी होता है।

हेल्दी आलू मसाला सैंडविच(healthy aloo masala sandwich recipe in hindi)

#FEB
#Week2
#Theme_आलू/पनीर रेसिपीज
मैंने सुबह के नाश्ते में बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट हेल्दी आलू मसाला सैंडविच बनाया है, सैंडविच जल्दी ही बन जाता है।और खाने में भी हेल्दी होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
५ लोगों के लिए
  1. मसाला तैयार करने के लिए आवश्यक सामग्री:-
  2. 6पीस उबलें हुए आलू
  3. 1 कपलम्बे कटे प्याज
  4. 1 कपलम्बे कटे पत्ता गोभी
  5. 1/2 कपलम्बे कटे गाजर
  6. 1/2 कपलम्बे कटे बीटरूट
  7. 1 चम्मचकद्दूकस लहसुन
  8. 1कटी हरी मिर्च
  9. 2 बड़ा चम्मचरिफाइंड तेल
  10. 1 चम्मचराई
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 2 चम्मचगरम मसाला
  13. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1पैकेट ब्रेड। (20 से 25 पीस वाले)
  15. देशी घी हिसाब से सैंडविच सेंकने के लिए।

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू को उबाल कर मसाला लेंगे। फिर हम सारी सब्जियों को लम्बे आकार में कट करेंगे।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गरम करके राई का छाॅक देंगे, फिर लहसुन, हरी मिर्च व कटे प्याज़ डालकर हल्का सा फ्राई करेंगे। अब कटे गाजर व बीटरूट डालकर मिक्स करते हुए पकाएंगे।

  3. 3

    पकने के बाद मसला हुआ आलू, नमक व सारे मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे।

  4. 4

    स्टफिंग मसाला तैयार हैं, अब ब्रेड पर मसाले को लगाकर दूसरे ब्रेड को एक के ऊपर रखकर कम गैस पर देशी घी लगाकर सेंकेंगे।

  5. 5

    सेंकने के बाद पिज़्ज़ा कटर से कट करेंगे। लीजिए हमारा स्वादिष्ट हेल्दी आलू मसाला सैंडविच बनकर तैयार हैं।

  6. 6

    हेल्दी आलू मसाला सैंडविच के साथ गरमागरम चाय का आनन्द लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes