मसाला सुजी बाॅल्स

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#goldenapron3
#week4
इसे
इसे मैंने बिल्कुल कम तेल में पकाया हैं, ये सेहत के लिए हेल्दी व टेस्टी डीस हैं,इसे आप घर पर एक बार जरूर ‌पकाएं।

मसाला सुजी बाॅल्स

#goldenapron3
#week4
इसे
इसे मैंने बिल्कुल कम तेल में पकाया हैं, ये सेहत के लिए हेल्दी व टेस्टी डीस हैं,इसे आप घर पर एक बार जरूर ‌पकाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ से २० मिनट
३लोगों के लिए
  1. 👉आटे की आवश्यक सामग्री:-
  2. 2 कपसुजी
  3. 1 कपदही
  4. चुटकीभर लाल रंग
  5. स्वादनुसार नमक
  6. 👉 मसालें की आवश्यक सामग्री:-
  7. 2बड़े उबलें आलू
  8. 1 छोटाप्लेट उबलें मटर
  9. 1/2 छोटाप्लेट कटे प्याज
  10. 1/2 छोटाप्लेट कटे हरे प्याज
  11. 1कटी हरी मिर्च
  12. 4कली लहसुन की
  13. थोड़ीसी अदरक
  14. 1पैकेट मैगी मसाला
  15. 1/2नींबू का रस
  16. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  17. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  19. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  20. 1 चम्मचतेल
  21. 1/2 चम्मचराई
  22. 2-4करीपत्ता
  23. 1 चम्मचकटे हरे प्याज।

कुकिंग निर्देश

१५ से २० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले २कप सुजी एक बर्तन में निकालेंगे, फिर एक कप दही में थोड़ा सा पानी डालकर उसमें चुटकीभर लाल रंग डालकर फेटेगें जिससे दही लाल हो जाएंगा।

  2. 2

    अब सुजी में डालकर गूंथ लेंगे, फिर १/२ घंटे के लिए रख देंगे।

  3. 3

    अब मसालें की तैयारी करेंगे, आलू को कद्दूकस करेंगे, फिर उसमें मटर को मसल लेंगे और सारे ‌मसालें,नमक, व प्याज को डालेंगे।

  4. 4

    अब इसमें नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे, फिर छोटी-छोटी गोलियां बनाएंगे।

  5. 5

    अब सुजी की लोई बनाकर चकले पर बेलन से बेलें फिर गिलास की सहायता से गोल आकार काटेंगे।

  6. 6

    अब मसालें को सुजी में भरकर लड्डू की तरह बनाएंगे, देखिए मैंने सारे लड्डू बना लिए हैं।

  7. 7

    अब कढ़ाई में एक गिलास पानी डालकर खौलाएं फिर गैस को कम करके छ्लनी में तेल लगाकर बाॅल्स को रखकर ढक दें, इसे पकने में कम से कम ५ मिनट लगते हैं ये देखिए हमारे बाल्स तैयार हैं।

  8. 8

    अब पैन में तेल गरम करेंगें फिर राई व करीपत्ता का तड़का देंगे, फिर कटे प्याज व लाल साबुत मिर्च डालकर हल्का सा फ्राई करेंगे।

  9. 9

    फिर बाॅल्स को फ्राई करेंगे, लीजिए हमारा हल्दी व कम तेल वाला नाश्ता तैयार हैं, आप जब चाहें इसे चाय के साथ नाश्ते में खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes