ब्रेड पकौडे (Bread pakode recipe in hindi)

Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
इच्छानुसार
  1. 4आलू
  2. 6पीस ब्रेड
  3. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  4. 4हरी मिर्च
  5. 1 टीस्पूनचिल्ली फ्लेक्स
  6. 1/2 टीस्पूनकाली मिर्च पाउडर
  7. आवश्यकतानुसारप्याजपत्ती
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1 टीस्पूनचाट मसाला
  10. 1 कटोरीबेसन
  11. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आलू को उबालकर छिल कर मैश करें।धनियापत्ती, हरी मिर्च को बारीक काट लें। अब आलू में नमक, हरीमिर्च,धनिया पत्ती,चिली फलैक्स,कालीमिर्च पाउडर,चाटमसाला, प्याजपत्ती डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

  2. 2

    ब्रेड को चार टुकड़ों में काट लें।
    बेसन में नमक डालकर गाढ़ा घोल बना लें।

  3. 3

    ब्रेड के सभी टुकडों पर स्टफिंग लगायें।अब एक एक करके सभी टुकडों की बेसन के घोल में डीप करके गर्म तेल में सुनहरा तल कर निकाल लें।

  4. 4

    मन चाहे तरीके से सजाकर चटनी,सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
पर
Nothing brings people together like Good food ❤️❤️❤️
और पढ़ें

Similar Recipes