ब्रेड ऑमलेट(BREAD OMELETTE RECIPE IN HINDI)

Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 5/6ब्रेड
  2. 4अंडे
  3. 2प्याज कटे हुए
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2/3काली मिर्च
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1डंठल धनिया पत्ता
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 टमाटर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड लेंगे उसे तवे पर तेल या बटर लगा कर अच्छे से कर लेंगे।

  2. 2

    अब अंडे को तोड़ कर डाले उसमे प्याज़ हरी मिर्च,काली मिर्च, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर अच्छे से फेट लेंगे।

  3. 3

    अब एक पैन लेंगे उसे अच्छे से गर्म करेंगे उसमे तेल डाले । थोड़ा फेटे हुए अंडे को डाले फिर पलट कर उसके ऊपर ब्रेड रखे फिर उसे पलट कर अच्छे से शेक ले ।

  4. 4

    अब ब्रेड को अच्छे से दो भागो में कट कर ले और उसके ऊपर धनिया पत्ते से सजाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
पर
Pune
Test jo dil ko chhu jaye
और पढ़ें

Similar Recipes