हरा भरा ऑमलेट ब्रेड सैंडविच

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
तीन सर्व
  1. 3अंडे
  2. 6स्लाइस ब्रेड
  3. 1012 पत्ते पालक
  4. कुछकड़ी पत्ता
  5. 1हरी मिर्च
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 1प्याज
  8. 1टमाटर
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1 बड़ा चम्मचतेल
  12. आवश्यकतानुसारबटर
  13. आवश्यकतानुसारटोमाटोकेचप

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को अच्छे से धोकर बारीक काट लें गाजर को किस लें
    अंडों में नमक मिर्च डालकर अच्छे से फेंट ले|

  2. 2

    मोटी तली वाली कढ़ाई में तेल गर्म करें इसमें सभी बारीक कटी हुई सब्जियां डाल दे चाहे तो इसमें स्वाद अनुसार नमक मिर्च और अपनी पसंद के मसाले डाल सकते हैं
    1 मिनट के लिए सब्जियों को पकने दे
    अब से ऊपर फेटा हुआ अंडा डाल दे |

  3. 3

    2 मिनट तक ढककर पकने दें प्लेट लगाकर कढ़ाई को पलट दे|

  4. 4

    ऑमलेट को दूसरी तरफ से भी दो-तीन मिनट तक अच्छे से पकने दें
    जब दोनों तरफ से अच्छे से पक जाए तब उससे प्लेट में निकाल ले|

  5. 5

    ब्रेड को दोनों तरफ से बटर लगाएं
    ऑमलेट के पीस ब्रेड के ऊपर रखें ऊपर से दूसरी ब्रेड रखकर ग्रिल करें|

  6. 6

    इसी प्रकार बाकी बची हुई ब्रेड को भी ग्रिल करें

  7. 7

    तैयार है हमारा स्ट्रीट स्टाइल ब्रेड ऑमलेट सैंडविच
    हरे भरे ऑमलेट को आप ऐसे भी खा सकते हैं बहुत ही स्वादिष्ट और हैल्दी होता है|

  8. 8

    गरमा गरम हरा भरा ऑमलेट ब्रेड सैंडविच को टोमेटो केचप के साथ परोसे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes