मसाला ब्रेड ऑमलेट(masala bread omelette recipe in hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
एक व्यक्ति
  1. 2अंडे
  2. 2पीस ब्रेड
  3. 1प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया
  7. 2 चम्मचतेल
  8. 1 चम्मचनमक
  9. 2पीस ब्रेड
  10. स्वादानुसारचिल्ली फ्लेक्स
  11. स्वादानुसारमिक्स हर्ब
  12. आवश्यकता अनुसारबटर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक पेन में दो चम्मच तेल लेंगे और तेल गर्म होने पर उसने प्याज, टमाटर और हरी मिर्च डालकर प्याज़ को हल्का गोल्डन होने तक भूनेगे फिर उसमें नमक डालेंगे और साथ ही उसने अंडो को तोड़कर डालेंगे और दोनों तरफ से पलट कर उसे सेकेगे ।

  2. 2

    एक पैन में यह चमम्च बटर लेंगे और उस पर बारीक कटा हुआ लहसुन डालेंगे साथ ही उस पर हल्का नमक,चिली फ्लेक्सऔर मिक्स हर्ब डालकर उस पर ब्रेड के पीस रखकर दोनों तरफ से गोल्डन होने तक सेकेगे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes