कुटू का पराठा(kuttu ka paratha recipe in hindi)

Rani Paal
Rani Paal @cook_37649619
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 2उबले हुए आलू
  2. 1 कपकुट्टू का आटा
  3. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 2 चम्मचहरा धनिया कटा हुआ
  5. 1/2चम्मच: नमक या स्वादानुसार
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. घी परांठे सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम उबले हुए आलू को कद्दूकस कर लेंगेअब एक बाउल लेंगे और उसमें कुट्टू का आटा डालेंगे और बारीक कटी हरी मिर्च हरा धनिया नमक और काली मिर्च डालकर उसे अच्छे से मिक्स करेंगे अब इसमें कद्दूकस किया हुआ आलू मिला देंगे और इसे अच्छे से गूथेगे जब हमें पानी की जरूरत हो तभी हम डालेंगे और इसका पराठे बनाने जैसा आटा लगाकर 5 मिनट रेस्ट को रखेंगे|

  2. 2

    अब हम इसकी लोई लेकर इसके परांठे /चपाती जैसा बनाएंगे|

  3. 3

    और उसे गर्म तवे पर डाल कर अच्छी तरह से दोनों तरफ से शेक लेंगे
    और इससे दही या रायते के साथ सर्व करेंगे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rani Paal
Rani Paal @cook_37649619
पर

Similar Recipes