आलू टमाटर की सब्जी(ALOO TAMATAR K SABZI RECIE IN HINDI)

Stuti Goyal
Stuti Goyal @Stutu444

आलू टमाटर की सब्जी(ALOO TAMATAR K SABZI RECIE IN HINDI)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4 सर्विंग
  1. 2उबले हुए आलू
  2. 1बड़ा आकार का टमाटर
  3. 3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1.1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. आवश्यकता के अनुसार पानी
  10. 3 चम्मचसरसों का तेल या तो रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    आलू का छिल्का उतारकर के बड़ा-बड़ा तोड़ ले|

  2. 2

    टमाटर को पानी से साफ करके बारीक काट लें हरी मिर्ची को बारीक काट लें|

  3. 3

    कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें तेल गर्म होने के बाद जीरा डाले जीरा सुनहरा होने के बाद हरी मिर्ची डालें हरी मिर्ची पकने के बाद टमाटर और सभी मसाले डालते टमाटर के साथ में ही नमक को डाल दें जिससे टमाटर जल्दी पक जाएंगे|

  4. 4

    टमाटर और मसाले पकने के बाद उसमें तोड़े हुए आलू डाल दें और उनको अच्छी तरह से मिला दे अपनी आवश्यकता के अनुसार उसमें पानी मिलाएं और उसको धीमी आज में 5 से 7 मिनट तक पकने दें जब तेल ऊपर अलग से आ जाए तब गैस बंद कर दे हमारी आलू टमाटर की रसेदार सब्जी बनकर तैयार है आप इसे पूरी के साथ सब रोटी के साथ चावल के साथ किसी तरह भी खा सकते हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Stuti Goyal
Stuti Goyal @Stutu444
पर

कमैंट्स

Similar Recipes