मसाला पास्ता (Masala Pasta recipe in hindi)

Sudha Dibe
Sudha Dibe @cook_37813816
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
चार लोग
  1. 1 कपपास्ता
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 चम्मचओरिगैनो
  4. 1टमाटर
  5. 1चीज़ स्लाइस
  6. 2हरी मिर्च
  7. आवश्यकतानुसार पानी
  8. 1 चम्मचऑयल
  9. 2प्याज
  10. 8-10लहसुन की कली
  11. 2प्याज बारीक कटी हुई
  12. 2हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें नमक, 2 बूँदतेल डालकर पास्ता को पकने दे।

  2. 2

    अब पैन में तेल डाले और प्याज़ को भून ले फ़िर ठंडे होने पर पीस लें।

  3. 3

    अब रोस्टेड हरी मिर्च शिमला मिर्च टमाटर को पानी में डाले और छिलका निकाल कर सबको काट लें पैन में टमाटर शिमला मिर्च, हरी मिर्च,कटे लहसुन की कली को डालेऔर फिर भुने पिसेहुए प्याज़ को डाले।अब इसमें उबले हुए पास्ता डाले और मिलाएं फिर इसमें नमक, ओरिगैनो, चिली फ्लेक्स डालकर मिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Dibe
Sudha Dibe @cook_37813816
पर

Similar Recipes