जीरा राइस (Jeera Rice recipe in hindi)

Shily Aggrawal
Shily Aggrawal @cook_37814053
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 1 ग्लासचावल
  2. 1 चम्मचजीरा
  3. 2 चम्मचदेशी घी
  4. 1तेज पत्ता
  5. 1/4 चम्मचनमक
  6. 1 टुकड़ादाल चीनी

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धो लें और कुछ देर तक भिगो दें या बिना भिगोए भी बना सकते हैं।

  2. 2

    पैन में घी गरम करें और इसमें जीरा, दाल चीनी, तेज पत्ता डाले और चकटने दे।अब इसमें चावल डाले और नमक डाल कर मिक्स करें। अपने अनुसार पानी डाल दें। और ढक्कन बंद कर 1 सीटी आने के बाद गैस बंद कर दें।

  3. 3

    पैन की भाप जाए तो अच्छी तरह से मिक्स करें और सर्व करें।
    आप भी बनाए और एंजॉय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shily Aggrawal
Shily Aggrawal @cook_37814053
पर

Similar Recipes