बची दाल ब्रेड सैंडविच(bachi dal bread sandwich recipe in hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

10,15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2 कटोरीदाल
  2. 1बड़ा चम्मच बेसन
  3. 2स्लाइस ब्रेड
  4. हरा धनिया
  5. 1/2टमाटर
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मचअदरक
  8. 1/4चम्मचहल्दी
  9. 1/2चम्मच लाल मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1चम्मच मेयोनीज
  12. सेंकनें केलिए तेल

कुकिंग निर्देश

10,15 मिनट
  1. 1

    दाल को मिक्सी में ग्राइंड करें।

  2. 2

    बेसन डालकर एक बार ग्राइंड और करें।एक फ्लैट बर्तन में निकालें।हरा धनिया ड़ालें।

  3. 3

    नमक मिर्च और हल्दी ड़ालें।टमाटर अदरक और हरी मिर्च काटें।

  4. 4

    2 स्लाइस ब्रेड लें।एक ब्रेड को बैटर में लपेटें।

  5. 5

    तवे पर तेल लगाकर दोनों ब्रेड सेकें।पलट कर दूसरी तरफ से भी सेकें।एक ब्रेड पर कटे टमाटर मिर्च अदरक रखें।थोड़ा सा बैटर ड़ालें।पलट कर सेकें।

  6. 6

    एक ब्रेड पर मेयोनीज लगाएं।दूसरी से कवर करें।दोनों तरफ से सेकें।

  7. 7

    स्वादिष्ट सैंडविच रैडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

कमैंट्स

Similar Recipes