भेलपुरी(bhelpuri recipe in hindi)

Kajal Shah
Kajal Shah @Kajal678
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कपमुरी
  2. 1/4 कपकटा हुआ प्याज
  3. 1/2 कपउबले आलू
  4. 2 बड़े चम्मचकटा हुआ खीरा
  5. 1 बड़ा चम्मचकटा टमाटर
  6. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  7. 1 बड़ा चम्मचपल्प इमली
  8. आवश्यकतानुसार धनिए के पत्ते
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसार आलू भुजिए
  11. आवश्यकतानुसार मूंगफली
  12. 2बारीक़ कटा हुआ हरी मिर्च
  13. स्वादानुसारभुना जीरा पाउडर
  14. 1 कपमिक्सचर

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री को एक बड़े कटोरी मे डाल कर मिला लें ।

  2. 2

    अब हम इसमें मुरमुरा डालेंगे । नमकीन मिक्सर या नमकीन सेव को डालेंगे । मूंगफली दाना भी डालेंगे और मिलाएंगे।अब हम इसमें सभी मसाले डालेंगे और अच्छे से मिलाएंगे।

  3. 3

    सबसे अंत में हम इसमें सरसों तेल और नींबू का रस डालेंगे और खूब अच्छे से मिलाएंगे । हमारा स्वादिष्ट और चटपटा झालमुड़ी तैयार है। इसे झटपट से सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kajal Shah
Kajal Shah @Kajal678
पर

Similar Recipes