वेजी / चीज़ सैंडविच(Veggie / Cheese sandwich recipe in hindi)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
२ लोग
  1. 8 टुकड़ेब्रेड
  2. 2बड़ी चाय चम्मच मक्खन
  3. 1गाजर
  4. 4बड़ी चाय चम्मच धनिया पत्ती
  5. 6बड़ी चाय चम्मच चीज़
  6. 1बड़ी चाय चम्मच काली मिर्च पाउडर
  7. 1हरी मिर्च
  8. धनिया चटनी

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    ब्रेड का किनारा निकाल लें, धनिया की चटनी बना लें, चार ब्रेड में मक्खन और चार में धनिया चटनी लगा लें|

  2. 2

    अब गाजर, धनिया पत्ती और हरी मिर्च को बारीक काट लें, चीज़ को कद्दूकस कर सबको मिलाकर नमक और काली मिर्च पाउडर भी डाल लें. अब मिक्स को चटनी के ऊपर फैलाए|

  3. 3

    अब दूसरा ब्रेड के टुकड़ों को ऊपर रखें और तिरछा काट लें. पाक कर डब्बे में पैक कर लें, पिकनिक में मज़े ले|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes