आलू का पराठा (Aloo ka paratha recipe in hindi)

Ankita das
Ankita das @cook_37902177

आलू का पराठा (Aloo ka paratha recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 1/2 किलोगेहूं का आटा
  2. 4-5उबले हुए आलू
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चमचहल्दीपाउडर
  5. 2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चमचअजवाइन
  7. आवश्यकतानुसार तेल
  8. 1 चमचगरम मसाला पाउडर
  9. 1/2 चमचजीरा

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    आटा का एक डो तैयार कर लेंगे. आलू को उबाल कर उसका छिलका निकाल लेंगे.

  2. 2

    अब उसमें सारे मसाले मिक्स कर उसे अच्छे से मैश कर लेंगे. फिर आटे का एक पेड़ा तोड़ कर उसमें आलू का स्टफिंग भर देंगे और उसे अच्छे से बंद कर लेंगे.फिर उसे बेल लेंगे.

  3. 3

    एक तवा गरम कर लेंगे. उसपे पराठे को डाल कर शेक लेंगे. फिर पलट कर तेल लगाकर शेक लेंगे.

  4. 4

    दोनों तरफ उलट पलट कर गोलडन होने तक शेक लेंगे. सारे पराठे हम ईसी तरह बना कर तैयार कर लेंगे. और गैस औफ कर लेंगे. तैयार है हमारी लजीज टेस्टि आलू के पराठे. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ankita das
Ankita das @cook_37902177
पर

Similar Recipes