आंवला धनिया पत्ती की चटनी(amla dhaniya ki chutney recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1गड्डी धनिया पत्ती
  2. 2ऑवला
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 चुटकीहींग
  5. 1/4 चम्मचजीरा
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1/4 चम्मचकाला नमक
  8. 1सर्विस स्पून पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चटनी बनाने के लिए सभी सामग्री एकत्रित कर ले धनिया को छोटा छोटा काट ले आंवले के भी छोटे-छोटे पीस कर ले अब इसे मिक्सी जार में रखें|

  2. 2

    उसमें नमक हरी मिर्च हींग व जीरा डालें अब इसे 2 मिनट पीस ले स्वाद के लिए थोड़ा काला नमक भी डाल सकते हैं|

  3. 3

    चटनी पीसते समय थोड़ा सा पानी जरूर डालें क्योंकि आंवला पीसने में थोड़ा दरदरा सा रह जाता है आप की चटनी बनकर तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes