पत्ता गोभी की सब्जी (Patta Gobhi ki sabzi recipe in hindi)

Trapti Sharma
Trapti Sharma @cook_37928018

पत्ता गोभी की सब्जी (Patta Gobhi ki sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
  1. 600 ग्रामपत्ता गोभी
  2. 1बड़ा आलू
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 1टमाटर
  6. 2 टेबल स्पूनऑयल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1/2 टीस्पूनलालमिर्च पाउडर
  10. 1.5 टीस्पूनधनिया पाउडर
  11. 1/2 टीस्पूनजीरा

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    पत्ता गोभी को अच्छे से साफ करके काट लेंगे आलू को छीलकर काट लेंगे टमाटर हरी मिर्च और अदरक को धोकर साफ करके चॉपर में बारीक काट लेंगे

  2. 2

    गैस पर कुकर रखे उसमें ऑयल डालें जब ऑयल गरम हो जाए तब उसमें जीरा डालकर चटकाये फिर उसमें टमाटर हरी मिर्च अदरक डालकर सभी मसाले डाल दें और मसालों को
    भून ले|

  3. 3

    अब उसमें कटे हुए पत्ता गोभी और आलू को डालकर मिक्स करें ऊपर से नमक डालकर मिक्स करें कुकर का ढक्कन लगाकर 2सिटी हाईफ्लैम पर और 1 मिनट स्लो गैस पर पका लें।

  4. 4

    तैयार है हमारे आलू पत्ता गोभी की सात्विक सब्जी ऊपर से धनिया पत्ती डालकर गार्निश कर दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Trapti Sharma
Trapti Sharma @cook_37928018
पर

Similar Recipes